प्रधानमंत्री के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार, सीएम योगी के लिए कह दी ये बड़ी बात

img

भारतीय पीएम मोदी ने आज गंगा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर कहा कि राज्य की जनता ‘यूपी प्लस योगी, बहुत उपयोगी’ का नारा दे रही है। (यूपी+योगी) पीएम मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की नींव रखी।

Akhilesh Yogi

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर तंग कसते हुए मोदी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले पश्चिमी यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। पीएम मोदी के इस बयान पर यूपी के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

सपा अक्ष्यक्ष ने ट्वीट किया कि हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं…उप्र के लिए मौजूदा सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है. यूपी के लोग कह रहे हैं यदि कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है? उप्र कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी!

Related News