लखनऊ ।। उपचुनाव में भाजपा को धूल चटाने के बाद अखिलेश यादव ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है, जिससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं और पार्टियों में खुशी की लहर दौड़ रही हैं।
दरअसल, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने खुलासा किया है कि इस गठजोड़ के लिए पहल उन्होंने की और वो गठबंधन के लिए एक कदम पीछे हटने को भी तैयार हैं। बसपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला दोहराते हुए अखिलेश ने भाजपा से सबक लेने की बात कही।
पढ़िए- भाजपा के इन नेताओं पर अखिलेश-माया की नजर, हो सकते हैं गठबंधन में शामिल
पढ़िए- इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ सकते हैं लोकसभा 2019 का चुनाव, मायावती समेत…
इसके अलावा उन्होनें अमित शाह के विपक्षी दलों की तुलना कुत्ता बिल्ली सांप और नेवले से करने पर भी भाजपा पर पलटवार किया। आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने NDTV से बात करते हुए कहा कि 2019 में भी सपा-बसपा साथ मिलकर लड़ेगी।
पढ़िए- तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर खेला बड़ा दांव, राजद के 4 प्रत्याशियों की जीत पक्की
उन्होंने कहा कि 2019 में सपा-बसपा साथ लड़ेंगे और दोनों पार्टियों के गठजोड़ को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का आशीर्वाद है। इसके आने वाले दिनों में होने वाले MLC चुनावों पर भी अखिलेश यादव ने बात की। उन्होंने कहा कि वे MLC चुनाव नहीं लड़ेंगे। देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--