खतरे की घंटी: इस राज्य में डेंगू के केस 5270 के पार, टूटा साल 2015 का रिकॉर्ड

img

दिल्ली में 2021 में डेंगू के केस बढ़कर 5,270 के पार पहुंच गए हैं। करीबी प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक सन् 2015 के बाद इस साल डेंगू के सबसे अधिक केस आए हैं। बीते एक हफ्ते में डेंगू के करीब 2,570 नए केस आए हैं, हालांकि इस दौरान बीमारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

dengue

राजधानी में डेंगू के रेकॉर्ड मामले

दिल्ली में डेंगू के इस बार रेकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए हैं। 15 नवंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष डेंगू के 5277 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक हफ्ते में 2569 डेंगू के रोगियों की पुष्टि हुई है।

इस बीमारी के आंकड़ों की बात की जाए तो इस बार सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 केसों की पुष्टि हुई थी।

Related News