img

जम्मू कश्मीर। सोमवार 3 अक्टूबर से जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर लखनपुर से बारामुला तक नाके लगाकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उधमपुर में हुए दो धमाके, राजोरी में महिला से आईईडी बरामद होने और अग्निवीर भर्ती रैली के आतंकियों के निशाने पर होने के खुलासे के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

गृहमंत्री (Home Minister Amit Shah) जम्मू कश्मीर में अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा राजौरी और बारामूला में जनसभा भी करेंगे। प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कई जिलों में तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह रूटीन तरीके से ही चल रही है। अमित शाह अपने जम्मू दौरे के दौरान कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। इसे लेकर कन्वेंशन सेंटर के बाहर अभी से सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।

इसके साथ ही सर्किट हाउस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और कनाल रोड पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। जम्मू व श्रीनगर शहर के अलावा बाहरी क्षेत्रों में भी पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी व गश्त बढ़ा दी हैं। जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।(Home Minister Amit Shah)

Prime Minister ने किया 5जी का शुभारंभ, अब खत्म हो जाएगी स्लो नेटवर्क की प्रॉब्लम

समुद्री सीमा पार करने पर पाकिस्तान ने 16 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

--Advertisement--