सोशल मीडिया पर इन दिनों मंदिर में चोरी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर किसी को भी हंसी छूट जाएगी। वहीं गुस्सा भी आएगा। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक मंदिर में आराम से श्रद्धालु बनकर घुसता है। इसके बाद वह वहां स्थलित मां दुर्गा को श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता है और और फिर वहीं रखे दानपात्र को उठाकर उसकी चोरी कर लेता है। यह वीडिया मध्यप्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर इस नायाब चोरी पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि चोर ने अपने चेहरे को पूरी तरह से ढका हुआ है। वह मंदिर में पहले आराम से खड़ा रहता है। इसके बाद वह माता रानी के गर्भगृह में बड़े आराम से पहुंचता है। वहां पर वह दोनों हाथ जोड़कर माता रानी को श्रद्धापूर्वक नमन करता है। कुछ देर नमन करने के बाद वह बड़े इत्मीनान से वहां रखे दान पात्र को उठा लेता है चला आता है।
चोरी का पेशा अपनी जगह,और आस्था और श्रद्धा अपनी जगह,#जबलपुर : चोर ने दोनों हाथ जोड़ पहले लक्ष्मी मां से लिया आशीर्वाद फिर की मंदिर में चोरी,चोर फरार,सीसीटीवी में कैद हुई घटना,वीडियो हो रहा वायरल pic.twitter.com/0OddiCulpU
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) August 9, 2022
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि चोर ने मंदिर में दाखिल होने से पहले लक्ष्मी मां से दोनों हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया और फिर मंदिर में चोरी को अंजाम दिया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, चोरी का पेशा अपनी जगह है लेकिन आस्था और श्रद्धा अपनी जगह है। राजन नाम के एक दूसरे यूजर ने लिखा है फिल्मों में तो पहले ही देखा होगा लेकिन आज हकीकत में देख लीजिए, यूजर धीरज कुमार सिंह लिखते हैं, जो भी हो आस्था तो है।’
उड़ती फ्लाइट की छत पर खड़ी हुई 93 साल की महिला, देखें हैरतंगेज वीडियो
Astrology: 37 साल बाद बने इस अशुभ योग से मुक्त हो जाएंगी ये राशियां
--Advertisement--