अंबेडकर नगर: सब्जी मंडी-बैंक-गैस एजेंसियों और कोटेदारों के यहाँ लगता है मजमा, शोशल-डिस्टेंसिंग के दावे हवा-हवाई!

img

अंबेडकर नगर।। जिला प्रशासन की लापरवाही का नजारा आप कभी भी जिले के किसी बैंक,सरकारी कोटेदार,सब्जी मंडी या गैस एजेंसियों में देख सकते है,
मीटिंग,बैठक कर सरकार को चुस्त दुरुस्त का जामा पहनाने वाले जिला प्रशासन ने शायद बैंक और अपने कोटेदारों को शोशल डिस्टेंस का पाठ ही नही पढ़ाया,
शायद यही कारण है इन केंद्रों पर मजमा सा लगता है।

नगर निकाय के भोजन केंद्र को छोड़कर जिला प्रशासन की तरफ से लगाया गया भोजन केंद्र रोडवेज जैसे कुछ स्थानों पर लापरवाही की राह पर है सुबह से कागज के गत्तों में बेसहारों का निवाला शाम तक धूल मिट्टी का हमराह बन संक्रमण को दावत देता रहता है।ऐसे में जिले के आला अफसर इन कमियों को नजर अंदाज कर अपनी फोटोज खिंचवाने में मशगूल शोशल मीडिया पर लगे दिखाई देते है। फ़िलहाल यहाँ सब भगवान भरोसे है।

प्राइवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम पर योगी सरकार का शिकंजा, सर्दी-जुखाम-बुखार का इलाज किया तो होगी ये कार्रवाई!

 

Related News