अमेरिका ने इस देश पर की एयर स्ट्राइक, सब कुछ कर दिया तहस-नहस, जानकर हैरान है चीन

img

न्यूयॉर्क॥ अमरीका ने इराकी सरहद के नजदीक ईरान समर्थित मिलिशिया गुटों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए गुरूवार को एयर स्ट्राइक किया। पेंटागन ने कहा कि ये स्ट्राइक इराक में इस माह की शुरुआत में किए गए रॉकेट हमले की जवाबी कार्रवाई है। बता दें कि इस हवाई हमले से चीन भी सकते में आ गया है।

Air strike on terrorists

रॉकेट हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी एवं अमेरिकी आर्मी का एक जवान, अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन के कई अन्य लोग जख्मी हो गए थे। यूएसए के प्रेसिडेंट जो बाइडन के सत्ता में आने के बाद ये आर्मी द्वारा किया पहली एयर स्ट्राइक है। यूएसए के प्रेसिडेंट का सीरिया में हमले का ये कदम क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को बढ़ाने का नहीं बल्कि इराक में अमेरिकी फौजियों की रक्षा करने की उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

US के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि हमें पता है कि हमने किसे निशाना बनाया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें विश्वास है कि जिस स्थान को निशाना बनाया गया उसका उपयोग शिया आतंकवादी हवाई हमले में करते हैं। आपको बता दें कि उत्तरी इराक में इरबिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रॉकेट हमला किया गया था, जिसमें अमेरिकी सेवा के एक असैन्य कॉन्ट्रेक्टर की मौत हो गई थी और गठबंधन के कई अन्य लोग घायल हो गए थे। इस हवाईअड्डे के पास ही में अमेरिकी सैन्य अड्डा मौजूद है।

Related News