अमेरिका ने ईरान को दी गई धमकी को हकीकत में बदला, ऐसे मार गिराया कुद्स फोर्स का टॉप कमांडर

img

अमेरिका और ईरान के रिश्तों में कड़वाहट घुल चुकी है, जिसके बाद बताया जा रहा है कि इराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट पर अमेरिकी रॉकेट हमले में ईरान के कई टॉप कमांडर के मारे जाने की खबर है। ये हमला अमेरिका के तरफ से किया गया था. जिसमे कई बेक़सूर लोगों के मारे जाने की भी खबर है. हालांकि अमेरिका इससे इनकार कर रहा है.

आपको बता दें कि इराक में बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दागे गये अमेरिकी रॉकेट से ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ कासिम सोलेमानी समेत सात की मौत हो गई है। वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सोलेमानी की मौत हुई है।

गौरतलब है कि इराक की टीवी और तीन अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सोलेमानी समेत सात लोगों की मौत हुई है, इसमें इरान द्वारा समर्थित सेना का डिप्टी कमांडर की शामिल है। इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेवार बताया जा रहा है।

इस हमले के ठीक बाद ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोलेमानी के मारे जाने की ख़ुशी में अमेरिका का झंडा ट्वीट किया । माना जा रहा है कि वे इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की है। इस ट्वीट में सिर्फ झंडा है। वहीं, पेंटागन अधिकारी ने कन्फर्म किया है कि इरान के टॉप कमांडर कासिम सोलेमानी को मारने का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का था।

गौरतलब है कि इराकी प्रदर्शनकारियों ने इराक तथा सीरिया में कताईब हिजबुल्लाह शिया लड़ाकों को निशाना बनाने वाले हाल के अमेरिकी हवाई हमलों के विरोध में मंगलवार को बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला कर बाहरी बाड़ में आग लगा दी थी।

Related News