Anantnag Encounter : अनंतनाग पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, 24 घंटे में 4 का खात्मा

img

Anantnag Encounter : अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी मारे गए। दोनों की पहचान करवाई जा रही है। अन्य की तलाश में सुरक्षाबल अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के थजीवारा इलाके में संदिग्धों के होने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में चेकिंग शुरू की गई।

एक ठिकाने के पास पुलिस को कुछ हलचल दिखी। इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले मंगलवार को अनंतनाग जिले में ही सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकी टेरिटोरियल आर्मी के दो जवानों की हत्या समेत सुरक्षाबलों पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार के कई मामलों में शामिल थे।। (Anantnag Encounter)

इनकी शिनाख्त जबलीपोरा बिजबिहाड़ा के दानिश अहमद भट उर्फ कोकब और फथेहपोरा अनंतनाग के बशारत नबी लोन के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक, मारे गए दोनों आतंकी 2019 से सक्रिय थे। वे टेरिटोरियल आर्मी के जवान सडूरा अनंतनाग निवासी मंजूर अहमद की छह जून 2019 और बिजबिहाड़ा के मोहम्मद सलीम की 9 अप्रैल 2021 को हुई हत्या में शामिल थे। (Anantnag Encounter)

इसके साथ ही 29 मई 2021 को जबलीपोरा बिजबिहाड़ा में दो नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे। मारे गए आतंकियों से एक AK 56 राइफल, 35 गोलियां, 2 मैगजीन, 1 पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की हुई है। (Anantnag Encounter)

सेब के बगीचे में छिपाकर रखी गई थी आईईडी

आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर श्रीनगर के बाहरी इलाके खोनमोह में सेब के बगीचे में तलाशी अभियान चलाया गया। जहां आतंकियों की ओर से छिपाकर रखी गई 30-35 किलो वजन की आईईडी बरामद की गई है। (Anantnag Encounter)

उसके बाद तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इसे नष्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि इस बरामदगी से आईईडी हमले की साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है। सूत्रों क अनुसार, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश के तहत आईईडी छिपाकर रखी गई थी। (Anantnag Encounter)

Read Also : 

National News: भारत-बांग्लादेश की दोस्ती चीन पर पड़ेगी भारी, ऐसे बढ़ रहीं चाइना की मुश्किलें

International News:कनाडा चाकूबाजी से दहला , 10 लोगों की मौके पर ही मौत; 15 घायल

 

Related News