img

देहरादून। अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) की वजह से चर्चा में आये वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर का एक्शन क्या सही निर्णय था? इस सवाल का जवाब देते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिला प्रशासन कह रहा है कि उससे बुलडोजर ध्वस्तीकरण को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में अब यह जांच का विषय बन गया है कि रिजॉर्ट पर किसके कहने पर बुलडोजर चलाया गया। रावत ने कहा कि ऐसी भी क्या जल्दी थी कि रातोंरात रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी बुलडोजर एक्शन पर कई बार सवाल उठाए गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि रिजॉर्ट के कुछ नियम होते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश में उनका पालन नहीं हो पा रहा है, जबकि प्राधिकरण और जिलों के पास फुल अथॉरिटी है। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं का अनुपालन आवश्यक है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अंकिता हत्याकांड बहुत दुखद है और उत्तराखंड सरकार इस पर नजर बनाए हुए है।(Ankita Murder Case)

जुटाए जा रहे साक्ष्य

बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में धामी सरकार के आदेश के बाद गठित एसआईटी ने दावा किया है कि रिजॉर्ट पर हुए बुलडोजर एक्शन से पहले सभी जरूरी साक्ष्य जुटा लिए गए थे। एसआईटी टीम ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण भी किया है। वहीं अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स आ चुकी है और परिजनों को दिखाई जा चुकी है। (Ankita Murder Case) घटनास्थल से सभी भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटैज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्राप्त करके गहनता से उनका विश्लेषण कर अध्ययन किया जा रहा है। हत्याकांड के मुख्य- गवाहों और रिजॉर्ट के अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। हत्यारोपियों से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने के लिए पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

रिजॉर्ट और होटलों पर एक्शन

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध तरीके से निर्मित होटल, रिजॉर्ट और कैफे संचालकों के खिलाफ जांच-पड़ताल की कार्रवाई अभियान शुरू कर दी है। एमडीडीए ने एक रिजॉर्ट और तीन कैफे को सील भी कर दिया है । सीलिंग की इस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया है। एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए या स्वीकृत नक्शे का उल्लंघन करके बनाये गए होटल, रिजॉर्ट और कैफे के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। राजपुर रोड पर मैजेस्टिक इन में बिना स्वीकृति के कॉफी शॉप का निर्माण और संचालन किया जा रहा था जिसे भी सील कर दिया गया। (Ankita Murder Case)

रिजॉर्ट -होटलों पर छापेमारी, सात होटल सील

प्रशासन की तरफ से रिजॉर्ट और होटलों में नियमों के पालन को लेकर भी रेड की गई। इस दौरान नियमों उललंघन करने वाले होटल और रिजॉर्ट को नोटिस दिए गए। वहीं खटीमा में तीन, जसपुर में दो और रुद्रप्रयाग तथा काशीपुर में एक-एक होटल को सील भी कर दिया गया।(Ankita Murder Case)
Political News : कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए शशि थरूर 30 सितंबर को दाखिल करेंगे नामांकन, पवन बंसल ने भी खरीदा फॉर्म

Shardiya Navratri 2022: ये हैं मां दुर्गा के 5 प्रसिद्ध मंदिर, नवरात्रि में उमड़ती है भक्तों की भारी भीड़

--Advertisement--