अमेरिकी ब्रिज हादसे के हीरो रहे भारतीय, ऐसे बचाई सैकड़ों लोगों की जान!

img

अमेरिका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में 25 मार्च देर रात को दिल दहलाने वाला एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक पुल से जहाज टकरा गया। कार्गो शिप की टक्कर से फ्रांसिस कॉट की पुल पलक झपकते ही ढह गया।

एक्सीडेंट में करीब आठ लोग नदी में गिर गए। मामले में दो लोगों को बचा लिया गया, मगर छह लोग अब भी लापता हैं। वैसे तो ये हादसा काफी भयानक था मगर अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे यह साफ हो जाता है कि इस दुर्घटना से एक बड़ा हादसा टल गया है और इस बड़ी दुर्घटना को टालने के पीछे कुछ हिंदुस्तानियों का हाथ है।

इन भारतीयों को अब अमेरिका में हीरो बताया जा रहा है। न्यूयॉर्क से मिली एक खबर के अनुसार पुल से टकराने वाले मालवाहक जहाज के चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय हैं। इस बात की जानकारी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने दी है। इन्हीं भारतीयों ने अमेरिका में सैकड़ों लोगों की जान बचाई है।

दरअसल, सिंगापुर का कंटेनर जहाज स्थानीय समय के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के एक खंभे से टकरा गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज के क्रू ने एमडी परिवहन विभाग को पहले ही बता दिया था कि जहाज से उसका कंट्रोल खो गया है और पुल से टक्कर की संभावना है। इसी के चलते मैरीलैंड के गवर्नर ने भारतीय चालक दल को हीरो बताया है, क्योंकि इन्हीं की वॉर्निंग के कारण कई वाहनों को पुल पर जाने से रोका जा सका और तमाम लोगों की जान बचाई गई। 

Related News