img

राजस्थान के करौली में कर्मचारी सरकार से बहुत खफा हैं। गुस्सा है कि सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। दरअसल, संडे को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के द्वारा राज्य सरकार के विरूद्ध आक्रोश वाहन रैली निकाल कर जमकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया।

कार्मिकों ने काले कपड़े पहनकर वाहन रैली निकालकर विरोध के साथ ही जमकर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। जिसके बाद सभा की गई और सभा में कार्मिकों ने राज्य सरकार की नीतियों पर आक्रोश जताया।

रैली निकाल कर कार्मिको ने वेतन विसंगति दूर करने आठ, 16, 24 और 32 पदोन्नति सहित अलग अलग मांगें पूरी करने की गुहार लगाई। कार्मिकों ने मांगे पूरी नहीं होने पर 2 अक्टूबर को जयपुर में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरने की चेतावनी दी है।

तो वहीं अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि कार्मिक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

हालांकि राज्य सरकार ने कई बार उनसे समझौते कर मांगों पर सहमति जताई है, लेकिन कई मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई। जिसको लेकर कर्मचारियों में गुस्सा है। बता दें कि यदि सीएम गहलोत ने नाराज कर्मचारियों को नहीं मनाया तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है।

 

 

 

--Advertisement--