img

गया। बिहार के गया जिले के बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव में एक चौंकाने वाली घटना घटी। यहां सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट अचानक खेत में आ गिरा। घटना आज यानी शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है। सेना के इस माइक्रो एयरक्राफ्ट को गिरता देख ग्रामीणों दहशत में आ गए और मौके पर दौड़ पड़े। इस बीच कई लोग अपने फोन में वीडियो बनाने लगे।

Army Micro Aircraft

तकनीकी खराबी की आशंका

माइक्रो एयरक्राफ्ट के गिरते ही इस पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकले। वहीं मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पायलट ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) को घटना की सूचना दी। इसके बाद ओटीए के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप लाया गया। बताया जा रहा है कि जवानों ने प्रशिक्षण के लिए माइक्रो एयरक्राफ्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से एयरक्रॉफ्ट अनियंत्रित हो गया था। अब ये तो जांच के बाद पता चलेगा कि क्या खराबी थी जिससे ये घटना घटी।

एयरपोर्ट के निदेशक बोले-

हालांकि दोनों पायलट की सूझबूझ की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस बारे में गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक बंगजीत शाहा ने कहा कि गया ओटीए से सेना के दो जवान माइक्रो एयरक्राफ्ट से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरे थे। उड़ान के कुछ ही देर बाद खबर मिली कि एयरक्राफ्ट अनियंत्रित हो गया और इमरजेंसी लैंडिंग कर खेत में उतारा गया है।

--Advertisement--