‘संजीवनी’ मंगाओ, चाहे हेलिकॉप्टर से लाओ- सीएम योगी

img

उत्तर प्रदेश ॥ एक तरफ जहां CORONA__VIRUS के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इस खतरनाक महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए ‘कर्मवीर’ पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। इस सबके बीच निरंतर उप्र में पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट्स की कमी को लेकर निरंतर खबरें सामने आ रही हैं। प्रदेश के सीएम ने पीपीई किट्स (संजीवनी) की उपलब्धता को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।

खबर के अनुसार, CORONA__VIRUS से हर स्तर पर लड़ाई के लिए योगी सरकार द्वारा बनाई गई ‘टीम-11’ के साथ बैठक में सीएम योगी ने पीपीई किट्स की कमी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मीटिंग में सामने आया कि ट्रक इत्यादि से पीपीई किट्स विभिन्न जगहों पर पहुंचाने में वक्त लग रहा है।

मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि मेरे प्रदेश की जनता की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को मैं किसी भी हालत में खतरे में नहीं डाल सकता। यदि सड़क मार्ग से पीपीई किट्स (संजीवनी) को विभिन्न जगहों पर पहुंचाने में वक्त लग रहा है तो लॉकडाउन में खाली पड़े स्टेट हेलिकॉप्टर्स का प्रयोग करिए और जल्द से जल्द सभी स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट (संजीवनी) उपलब्ध कराइए।

पढ़िएःयूपी के लिए बड़ी खुश-खबरी, ये पांच जिले हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त

Related News