Astrology: इस ख़ास रत्न को धारण कर सकते हैं कुंभ व मकर राशि जातक, मिलेगा मनचाहा लाभ

img

ज्योतिष शास्त्र  (Astrology) में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति को देखकर किसी के भी । भविष्य का आकंलन किया जाता है। वहीं राशि अनुसार रत्न धारण करने की भी सलाह दी जाती। इससे जातक को मनचाही सफलता प्राप्त हो सकती है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि रत्न में इतनी ताकत होती है कि वह व्यक्ति की किस्मत सूर्य चमका सकते हैं। वहीं अगर आपने गलत रत्न पहन लिया तो भारी नुकसान भुगतनापड़ सकता है। यही वजह है कि ज्योतिष सलाह के बाद ही रत्न धारण करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कुंभ व मकर राशि के स्वामी ग्रह के बारे में और वे कौन सा रत्न धारण कर सकते हैं। (Astrology)

मकर राशि

ज्योतिषी बताते हैं कि मकर राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव हैं। शनि ग्रह का रंग काला है। ऐसे में मकर राशि के लोगों को नीलम रत्न पहनना चाहिए। कहते हैं कि मकर राशि के लोग नीलम धारण करते हैं तो उन्हें आर्थिक लाभ, यश और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

कुंभ राशि (Astrology)

कुंभ राशि के स्वामी ग्रह भी शनि देव हैं। शनि का रंग काला है। ऐसे में कुंभ राशि के जातकों को भी नीलम रत्न धारण करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्रमें बताया गया है कि अगर कुंभ राशि के जातक नीलम रत्न धारण करते हैं तो उन्हें धन लाभ होने के साथ तरक्की भी मिलती है।

न पहनें ये रत्न

मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं। ऐसे में मकर राशि के जातकों को पुखराज रत्न भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए। साथ ही जबकि कुंभ राशि के जातकों को पन्ना रत्न भी नहीं धारण करना चाहिए। (Astrology)

Shakun Apshakun: इन 5 घटनाओं का होना माना जाता है अपशगुन, मिलता है ये संकेत

Hal Shashti 2022: हल षष्ठी व्रत कल या परसों, जाने सही डेट और पूजा विधि

Related News