कांच का टूटना वैसे तो एक सामान्य घटना है लेकिन ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में इसे भी शुभ अशुभ से जोड़कर देखा जाता है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक अगर किसी शुभ अवसर पर कांच या आइना टूट तो इसे अपशकुन माना जाता है। वहीं कांच टूटना कहीं न कहीं शुभ घटना होने का भी संकेत देता है। आइए जानते हैं कांच का टूटना कब शुभ होता है और कब अशुभ।
शुभ संकेत
वास्तु के जानकारी बताते है कि घर में रखी कांच की कोई चीज या शीशा अगर अचानक टूट जाए तो या एक शुभ संकेत होता है। ऐसा माना जाता है कि घर पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली थी जिसे कांच ने अपने ऊपर ले लिया और अब आने वाला संकट अब टल चुका है। शीशा टूटना ये भी बताता है कि घर पर चला आ रहा कोई पुराण विवाद अब खत्म होने वाला है। (Astrology)
अशुभ संकेत
कांच का टूटना शुभ संकेत है। साथ ही टूटा या चटका हुआ कांच घर में रखना भी अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि टूटा हुआ कांच घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और घर में निगेटिव एनर्जी का वास होने लगता है। माना जाता है कि घर में रखा टूटा कांच अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है। ऐसे में घर में कभी कांच टूट जाए तो उसे चुपचाप बाहर फेंक देना चाहिए घर में बिल्कुल भी रखना चाहिए।(Astrology)
Anxiety and Depression से परेशान है तो लें इस नेचुरल थैरेपी का लें सहारा
Road accident in Lucknow: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 9 की मौत, 36 घायल
--Advertisement--