Road accident in Lucknow: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 9 की मौत, 36 घायल

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला हादसा (Road accident in Lucknow)  हो गया। यहां इटौंजा में कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के निकट अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। इस घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 36 लोग जख्मी हो गए।

हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को राम सागर मिश्र हाॅस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दो बच्चों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए डीएम ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया है। (Road accident in Lucknow)

बताया जा रहा है कि सीतापुर के अटरिया, टिकौली गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ग्रामीण इंटौजा स्थित उनई देवी मंदिर में कोछ भरने जा रहे थे तभी सीतापुर हाईवे-और कुम्हरावा रोड पर गद्दिनपुरवा के निकट पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे वह पलट कर तालाब जा गिरा। ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 45 लोग सवार थे। 34 लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया है। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें 9 की मौत हो गई है। (Road accident in Lucknow)

Delhi Airport पर अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, CISF को पाम टॉप से किया जायेगा लैस

Dream Destination: इन जगहों पर बिता सकते हैं परिवार के साथ यादगार लम्हें, मिलेगा स्विट्जरलैंड जैसा एहसास

 

Related News