Delhi Airport पर अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, CISF को पाम टॉप से किया जायेगा लैस

img

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर जांच के लिए लगने वाली लंबी लाइनों से अब यात्रियों को जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा। इसके लिए सीआईएसएफ को पाम टॉप से लैस किये जाने की तैयारी चल रही है। ये हो जाने पर सुरक्षा जांच के समय मिलने वाले प्रतिबंधित सामान की डिजीटल एंट्री होने लगेगी। वर्तमान समय में सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की जांच के दौरान मिलने वाले प्रतिबंधित सामानों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करनी पड़ती है।

रजिस्टर में यात्री का नाम, टिकट की जानकारी, यात्री का पता, मोबाइल नंबर आदि अंकित करना होता है।साथ ही यात्री के पास से मिले प्रतिबंधित सामान की जानकारी भी रजिस्टर में दर्ज की जाती है। ऐसे में सीआईएसएफ जवानों का काफी समय लगता है। साथ ही यात्रियों को भी घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता है जिससे उनका समय खराब होता है। (Delhi Airport)

हुआ ट्रायल

बताया जा रहा है अब एयरपोर्ट (Delhi Airport) प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित सामान की एंट्री के लिए पाम टॉप खरीदे जा रहे हैं। इसका ट्रायल भी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा किया जा चुका है। बताया जा रहा है रजिस्टर में जानकारी दाखिल करने और सामान को जब्त करने में अभी दो से तीन मिनट का समय लग जाता है लेकिन पाम टॉम के इस्तेमाल से महज 15 से 20 सेकंड का ही समय लगेगा।

मिलेगा ये फायदा

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इस उफकरण के लगने से समय की काफी बचत होगी। साथ ही इसमें पांच साल तक का डाटा सुरक्षित रहेगा। हालांकि इसे मैन्युअल तरीके से भी चलाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस लगाने के बाद जैसे ही पाम टॉप से यात्री का टिकट स्कैन किया जायेगा वैसे ही उसकी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। साथ ही विमान में प्रतिबंधित सामान की सूची उस पर दिखने लगेगी। वहीं बरामद किए गए सामान के समक्ष टच करते ही उसकी एंट्री पूरी हो जाएगी। इसके बाद यात्री को जाने दिया जाएगा। एयरपोर्ट (Delhi Airport) की मानें तो बीते तीन महीने में चार लाख से अधिक प्रतिबंधित सामान एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान जब्त किए गए हैं।

Alien Alert: एलियन से हो गया संपर्क! रहस्यमयी सिग्नल ने वैज्ञानिकों को किया हैरान

Hijab Controversy: महिलाओं पर पुलिस चला रही गोलियां, अब तक 50 से अधिक की हुई मौत

Related News