Alien Alert: एलियन से हो गया संपर्क! रहस्यमयी सिग्नल ने वैज्ञानिकों को किया हैरान

img

एलियन (Alien)  को लेकर दुनिया भर में कई तरह के दावे किए जाते हैं। कई बार तो लोग इन्हें देखने तक एक दावा कर देते हैं। क्या ब्रह्मांड में वाकई में एलियन का अस्तित्व है? दशकों से वैज्ञानिक इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश में लगे हैं लेकिन उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं अब एलियन (Alien) को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष के एक इलाके से धरती पर लगातार आ रहे सिग्नल का पता लगाया है। इस सिग्नल को वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड भी किया है जो नए प्रकार का रेडियो सिग्नल है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सामान्य फास्ट रेडियो बर्स्ट बिल्कुल अलग है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने लगातार 91 घंटे सिग्नल वाली दिशा की रेडियो टेलिस्कोप से निगरानी की और उन्होंने पाया कि इनमें से 82 घंटे तक 1863 सिग्नल आए। ऐसे में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या दुनिया से एलियन का संपर्क हो गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती पर यह सिग्नल सुदूर एक गैलेक्सी से आ रहे हैं जिसका नाम FRB 20201124A है। रिपोर्ट के मुताबिक इस सिग्नल को चीन के फाइव हंड्रेड मीटर अपर्चर स्फेरिकल रेडियो टेलिस्कोप ने पकड़ा है। अब इसकी जांच चीन के पेकिंग यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर हेंग शू इन कर रहे हैं। (Alien)

हेंग शू ने अपने रिसर्च में बताया है कि गैलेक्सी में कोई मैग्नेटार यानी न्यूट्रॉन स्टार है जिससे यह रेडियो सिग्नल आ रहे हैं। उनका कहना है कि इसके पास बहुत अधिक मैग्नेटिक फील्ड है। हेंग का कहना है कि FRB 20201124A अंतरिक्ष में कोई इस तरह का तारा है, जिस तरह जंगल में घूमने वाला खूंखार जानवर। वहीं लास वेगास में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा की एस्ट्रोफिजिसिस्ट बिंग झांग का कहना है कि इन रेडियो सिग्नल ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। (Alien)

अब इन रेडियो सिग्नल पर अमेरिका और चीन के वैज्ञानिक मिलकर शोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा ये बेहद रहस्यमयी हैं। इस गैलेक्सी से अलग-अलग वेवलेंथ के सिग्नल आ रहे हैं। बिंग झांग के अनुसार हम रेडियो सिग्नल को लाकर इस बात की जांच कर रहे हैं कि किसी और दुनिया से कोई संदेश तो नहीं आ रहा है, हालांकि इसको समझना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हमारी आकाशगंगा की तरह ही FRB 20201124A गैलेक्सी भी है। (Alien)

गौरतलब है कि वैज्ञानिकों ने करीब 15 साल पहले FRB 20201124A ग्लैक्सी की खोज की थी। इसके बाद से वैज्ञानिकों को ये सिग्नल हैरान कर रहे हैं और इन्हें समझ पाना इसके लिए मुश्किल साबित हो रहा है। वैज्ञानिक एक रहस्य को नहीं सुलझा पाते हैं कि तब तक दूसरी तरह का सिग्नल आ जाता है। बता दें कि 50 करोड़ सूरज के बराबर रेडियो बर्स्ट ऊर्जा छोड़ते हैं। हालांकि अधिकतर FRB सिर्फ एक बार ही विस्फोट करते हैं। (Alien)

हालांकि वैज्ञानिकों ने ऐसे FRB का भी पता लगाया है जो थोड़े-थोड़े अंतराल पर सिग्नल भेजते हैं। इससे पहले पहली बार साल 2020 में आकाशगंगा के अंदर एक फास्ट रेडियो बर्स्ट को खोजा गया था। वैज्ञानिकों ने जब FRB 20201124A की मॉनिटर की तो पता चला कि रिपीट मोड में लगातार सिग्नल आ रहे हैं। इसमें हैरान करने वाल बात ये थी कि सिग्नल भेजने वाला सोर्स साथ-साथ पोलराइजेशन कर रहा है। इसका मतलब यह है कि वह प्रकाश की किरणों को थ्री-डायमेंशनल स्पेस में भेज रहा है। (Alien)

Dream Destination: इन जगहों पर बिता सकते हैं परिवार के साथ यादगार लम्हें, मिलेगा स्विट्जरलैंड जैसा एहसास

S Jaishankar: American Media पर बरसे विदेश मंत्री, इस बात को लेकर सुनाई खरी खोटी

Related News