S Jaishankar: American Media पर बरसे विदेश मंत्री, इस बात को लेकर सुनाई खरी खोटी

img

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने भारत की ‘पक्षपातपूर्ण’ कवरेज के लिए वाशिंगटन पोस्ट सहित अमेरिका की मीडिया को आड़े हाथों लिया है। दरअसल वाशिंगटन पोस्ट वाशिंगटन डीसी से प्रकाशित होने वाला अमेरिकी न्यूज पेपर है। मौजूदा समय में इसका स्वामित्व एमाजॉन के जेफ बेजोस के पास है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा ”मैं मीडिया को देखता हूं, आपको पता है कि कुछ अखबार हैं जिन्हें आप जानते हैं, वास्तव में, वे क्या लिखने जा रहे हैं, जिसमें इस शहर का एक समाचार पत्र भी शामिल है।”

बता दें कि भारत विरोधी ताकतों की वृद्धि के एक सवाल पर उन्होंने कहा ‘मेरा मानना है कि वे पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं, वास्तव में ऐसी कोशिशें हैं, देखिये जितना अधिक भारत अपने रास्ते पर जाता है और जिन लोगों को लगता है कि वे भारत के संरक्षक और इसे आकार देने वाले थे वे वास्तव में अपनी जमीन ज्यादा खो देते हैं। ‘ उन्होंने ये भी कहा कि ‘इनमें से कुछ विवादित चेहरे बाहर आ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ऐसे समूह भारत में नहीं जीत रहे हैं, ऐसे समूह बाहर से जीतने का प्रयास करेंगे या भारत को बाहर से आकार देने की का प्रयास करेंगे। (S Jaishankar)

विदेश मंत्री (S Jaishankar)  ने कहा-अमेरिकी राजधानी में कश्मीर मुद्दे की गलत व्याख्या से जुड़े एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ” यदि कोई आतंकी घटना होती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मारा गया व्यक्ति किस धर्म का था, आप कितनी बार सुनते हैं कि लोग इस बारे में बात कर रहे हैं, इसका नाम ले रहे हैं, वास्तव में मीडिया कवरेज को देखें, मीडिया क्या कवर करता है और क्या कवर नहीं करता है? इस तरह वास्तव में राय और धारणाएं आकार लेती हैं।’

उन्होंने आपने संबोधन में कहा ” यदि आप अनुच्छेद 370 के मामले को देखें तो यह संविधान का अस्थाई प्रावधान था, अब उसे खत्म कर दिया गया, इसे बहुमत का कार्य माना गया।’ विदेश मंत्री (S Jaishankar) ने ये भी कहा कि ‘मुझे बताइये कि कश्मीर में जो हो रहा था वह बहुमत के आधार पर नहीं था? मुझे लगता है कि तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है, चीजें रखी जाती हैं, क्या गलत है क्या सही है यह भ्रम है, यह वास्तव में राजनीति का काम हैं।’

Rain in Uttarakhand: मसूरी में बादल ने बरसाया कहर, होटलों में कैद हुए पर्यटक, इतने का किया गया रेस्क्यू

Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

Related News