Rain in Uttarakhand: मसूरी में बादल ने बरसाया कहर, होटलों में कैद हुए पर्यटक, इतने का किया गया रेस्क्यू

img

मसूरी। देश के कई इलाकों में जमकर हो रही बारिश में तबाही मचाई हुई है। इसी कड़ी में उत्तराखण्ड के मसूरी में भी रविवार को दिन भर हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। यहां देर शाम से लगातार सात घंटे तक जारी झमाझम बारिश की वजह से मसूरी-दून मार्ग पर पहाड़ से मलबा आ गया, जिससे मार्ग ठप हो गया। ऐसे में स्थानीय लोग और पर्यटक जहां के तहां फंस गए। वहीं किंग्रेग मार्ग पर भी बड़े मोड़ पर पुश्ता ढहने से भी आवागमन बाधित हो गया।

बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट आई है जिससे यहां ठंड बढ़ गई, जबकि घूमने आए पर्यटक होटलों में कैद होकर रह गए। बारिश के चलते सड़कों का पैचवर्क कार्य प्रभावित हो गया है। साथ ही पर्यटन व्यवसाय पर भी असर पड़ा है। बारिश संग घना कोहरा भी छाया हुआ है। उधर, विकासनगर में अमलावा नदी उफान पर आ गई है जिससे कालसी में ग्रामीणों के घरों में पानी भर भर जाने की खबर आ रही है। ऐसे में लगभग 70 लोगों को प्रशासन और पुलिस ने सीएचसी और ब्लाक परिसर में शिफ्ट किया है।

प्रेमनगर और सेलाकुई, में भी पानी भरने की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। सहिया मैं समालखा रोड का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे यातायात बंद कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी सौरव असवाल ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान कालसी के हरिपुर रोहाडा में हुआ है। यहां नदी का जलस्तर बढ़ जाने से 20 से अधिक मकानों में पानी घुस गया है। हालांकि इन मकानों में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और इलाके के प्राइवेट स्कूल, मस्जिद, अस्पताल और ब्लॉक मुख्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है।

Related News