आचार संहिता का उल्लंघन, यहां बीजेपी नेता की कार मिले डेढ़ लाख कैश

img

जलपाईगुड़ी के उपरांत अब सिलीगुड़ी में पुलिस ने नाका बंदी के चलते सिलीगुड़ी सब-डिविजनल परिषद के घोषपुकुर क्षेत्र में एक भाजपा नेता की कार से 1.5 लाख कैश बरामद किया है। भनक पाकर चुनाव आयोग के अफसर घटना स्थल पर गए। बरामद रुपयों की गिनती मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई है।

पुलिस सूत्रों की माने तो, BJP मंडल अध्यक्ष संजय सिन्हा उस कैश को कार में लेकर टहल रहे थे। उस वाहन में उनके साथ BJP पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिन्हा के बेटे और दो अन्य लोग भी थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वे गांव गांव रुपए लेकर जा रहे हैं।

सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बीती शाम को घोषपुकुर क्रॉसिंग पर तलाशी के दौरान इस गाड़ी को रोका गया और इसमें से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए। चुनाव आचार संहिता के चलते इस वक्त इतनी रकम कार में ले जाने की अनुमति नहीं है।

नियम के मुताबिक प्रत्याशियों और उनके प्रचारकों के साथ साथ कोई भी अगर दस हजार से ज्यादा की राशि लेकर चल रहा है तो उसे चेक या ऑनलाइन में लेकर चलना होगा। इसलिए कार में सवार संजय सिंह समेत चारों लोगों के विरूद्ध बीती देर रात्रि एफआईआर दर्ज की गई है। वैसे रुपये का सोर्स वैध पाया गया है मगर आयोग के निर्देशों की अवहेलना की वजह से केस दर्ज हुआ है।

Related News