img

Attack In Europe: यूक्रेन में रूस की बढ़ती सैन्य गतिविधियों के बीच यूरोप में ‘साइबर हमले’ की आशंका जताई जा रही है। चर्चा है कि इसे कई मुल्कों के हजारों इंटरनेट यूजर्स प्रभावित हुए हैं। सैन्य और साइबर जानकारों को डर है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के चलते साइबर हमलों की लहर आ सकती है, जिसका असर दुनियाभर पर पड़ सकता है। आउटेज के चलते जर्मनी और मध्य यूरोप में हजारों विंड टर्बाइन भी असर पड़ा है।

Attack In Europe

यूरोप में हजारों इंटरनेट यूजर्स प्रभावित हुए। सूत्रों ने आशंका जताई है कि यह साइबर हमला (Attack In Europe) हो सकता है। फ्रांस में सहायक कंपनी नॉर्डनेट की तरफ से मुहैया कराई जाने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के करीब 9 हजार सब्सक्राइबर्स वायासेट में 24 फरवरी को हुई एक ‘साइबर घटना’ के बाद इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। वायासेट, एक अमेरिका सैटेलाइट ऑपरेटर है।

कई स्थानों पर नेटवर्क बंद

बिगब्लू सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बीते कल को बिगब्लू के यूरोप, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, ग्रीस, इटली और पोलैंड के 40 हजार में से एक तिहाई सब्सक्राइबर्स वायासेट में आउटेज के बाद प्रभावित हुए थे। अमेरिका में वायासेट ने बुधवार को कहा कि साइबर घटना के चलते यूरोप में ‘यूक्रेन और कई स्थानों पर’ आंशिक रूप से नेटवर्क बंद हुआ था। इसके कारण उनकी केए-सैट सैटेलाइट पर निर्भर रहने वाले ग्राहक प्रभावित हुए थे। (Attack In Europe)

फ़्लैट में मिले 4 करोड़ 30 लाख रुपये, पुलिस ने तीन कारोबारियों को किया अरेस्ट

अपने लुक की वजह से ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, यूजर्स बोले- अब जाकर बनी रणवीर की बीबी

Shane Warne Death: शेन वार्न के नाम पर रखा जाएगा मेलबोर्न के क्रिकेट ग्राउंड का नाम

--Advertisement--