शादियों के लिए देव दीपावली से शुभ मुहूर्त आरंभ, उत्तराखंड के प्रमुख ज्योतिषाचार्य ने कही ये बातें

img
ऋषिकेश। विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए वर्ष 2020 ठीक नहीं रहा। कोरोना के कारण घोषित लाकडाउन के चलते अप्रैल, मई, जून व जुलाई की लगन स्थगित करनी पड़ी। अब नवम्बर के बाकी बचे दिनों व दिसम्बर में विवाह के मात्र छह मुहूर्त हैं। इसके बाद 22 अप्रैल 2021 के बाद विवाह का मुहूर्त आएगा। विवाह का सबसे अच्छा मुहूर्त 30 नवम्बर को देव दीपावली पर है।  यह कहना है उत्तराखंड के प्रमुख ज्योतिषाचार्य पंडित राजेंद्र नौटियाल का।
marrige
वह कहते हैं कि देवोत्थान एकादशी के बाद 30 नवम्बर देव दीपावली से विवाह का मुहूर्त आरंभ हो जाएगा। एक, छह, आठ, नौ व 11 दिसम्बर को विवाह का मुहूर्त है। इसके बाद 16 दिसम्बर की सुबह 6:49 बजे खरमास लग जाएगा। खरमास 14 जनवरी को दिन में 2.37 बजे खत्म होगा। फिर पौष शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि 16 जनवरी 2021 से गुरु अस्त हो जाएंगे।
गुरु, माघ शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि 12 फरवरी को सुबह 10:6 बजे उदित होंगे। तीन दिन उनका बाल्यकाल रहेगा। फिर माघ शुक्लपक्ष चतुर्थी तिथि 14 फरवरी को शुक्र वृद्ध हो जाएंगे। इसके तीन दिन बाद यानी 17 फरवरी को शुक्र अस्त हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे। शुक्र का उदय चैत्र शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि 19 अप्रैल को होगा। उदित होने के तीन दिन तक उनका बाल्यत्व रहेगा। शुक्र का बाल्यत्व 22 अप्रैल की सुबह 5:41 बजे खत्म होगा। इसके बाद लगन सहित समस्त मांगलिक कार्य होंगे।
Related News