img

छत्तीसगढ़ में जारी उमस भरी गर्मी के बाद कल देर शाम से मौसम कई इलाकों में सुहावना हो गया। तो वहीं आज सवेरे से ही राजधानी रायपुर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। वैसे आपको बता दें कि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 4 से 7 सितंबर तक बारिश होने की संभावना जारी की गई है। तो चलिए अब जानते हैं उन सभी जिलों के नाम जहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य में मौसम बदलते ही विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, पेंड्रा, बिलासपुर, महासमुंद, रायपुर, कवर्धा, राजनांदगांव, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

--Advertisement--