img

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य में मानसून सक्रिय होने से कई इलाकों में बारिश की संभावना है तो वहीं राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों (सरगुजा, बिलासपुर, भिलाई) में आज भी बारिश होने के आसार हैं।

जहां बीते दिनों शुक्रवार को कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश भी हुई और एक दो जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। राजधानी रायपुर में आज बादल छाए हुए हैं और देर रात तक बारिश होने की संभावना भी है। तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है। इससे प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है। इसके साथ ही ठंडकता बनी रहेगी।

आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है और कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश के आसार हैं। साथ ही गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना बताई गई है। 

--Advertisement--