img

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद फिर से हिजाब का मुद्दा चर्चा में आ गया है। खबरों के मुताबिक कर्नाटक सरकार में हिजाब बैन समेत बीजेपी सरकार में किए गए कई फैसलों पर विचार हो रहा है।

दरअसल एमनेस्टी इंटरनेशनल संस्था ने कर्नाटक सरकार से अपील की है। इस अपील में भाजपा सरकार के फैसलों को रद्द करने की मांग की गई है। इन फैसलों में क्लास में हिजाब, एन्टी कन्वर्जन बैन और गौहत्या निरोधक कानून जैसे फैसले शामिल हैं। एमनेस्टी के हिजाब बैन वापस लेने की मांग पर अब राज्य सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खड़गे ने कहा कि यदि प्रदेश की शांति भंग होती है तो उनकी सरकार बजरंग दल और आरएसएस जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगा सकती है। अगर बीजेपी को ये अस्वीकार्य लगता है तो वो पाकिस्तान जा सकती हैं।  साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हिजाब हलाल कार्ड और गोवा कानून पर प्रतिबंध वापस लेगी।

हालांकि कांग्रेस इस मामले में काफी सतर्कता से कदम बढ़ा रही है क्योंकि पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आगे बढ़ रही है और कांग्रेस पार्टी को कोई ऐसा मुद्दा नहीं देना चाहती जिसका फायदा उठाकर बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव में सत्ता हासिल कर सके। 

--Advertisement--