Indian Medical Association और फार्मा कंपनियों के उड़े होश, बाबा रामदेव ने से पूछे ये 25 सवाल

img

हरिद्वार॥ एलोपैथी चिकित्सा पद्धित (Allopathy) को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन (Indian Medical Association) और फार्मा कम्पनियों को खुला पत्र जारी कर उनसे 25 सवाल पूछे हैं।

baba ram dev on Indian Medical Association

बीते कल को जारी खुले पत्र में सबसे अहम सवाल यह है कि एलोपैथी में हाइपरटेंशन यानि बीपी का स्थायी समाधान क्या है। इसके अलावा एलोपैथी के पास टाइप-1 व टाइप-2 डायबिटीज व उसके कम्पलीकेशन के लिए स्थायी समाधान क्या है। इसी तरह एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण सम्पन्न है तो फिर एलोपैथी के चिकित्सक तो बीमार होने ही नहीं चाहिए। (Indian Medical Association)

ज्ञात करा दें कि कि पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें स्वामी रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को खराब बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का इलाज एलोपैथी चिकित्सा पद्धति से मुमरिन नहीं। स्वामी रामदेव के उस वीडियों का हवाला देते हुए आईएमए (Indian Medical Association) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बयान वापस लेने की मांग थी, नहीं तो उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी थी।

इस मामले में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से स्वामी रामदेव से बयान वापस लेने की अपील के बाद योगगुरू स्वामी रामदेव ने बयान को बीते दिन वापस लेते हुए खेद जता दिया था लेकिन सोमवार को उनकी ओर से एक बार फिर आईएमए (Indian Medical Association) और एलोपैथी चिकित्सा प़द्वति पर सवालिया निशान लगाते हुए खुला पत्र जारी कर जवाब मांगा है।

पत्र में आईएमए (Indian Medical Association) और फार्मा कम्पनियों को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि इस चिकित्सा पद्धति में बीपी,डायबिटीज का पर्मानेंट सॉलून्यशन क्या है। उन्होंने कहा कि अगर एलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा कम्पनी के पास कोई दवा है तो बता दें। साथ ही फार्मा कम्पनी के पास थायराइड, आर्थराइटिस, कोलाईटिस, अस्थमा की समस्या का निर्दोष समाधान क्या है। उन्होंने पत्र में कई गंभीर बीमारियों का जिक्र करते हुए उनसे बीमारियों का स्थायी समाधान देने का खुला चैलेंज दिया।

अमरीका इजरायल को क्यों देता है पैसे और इनका वो क्या करता है, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Related News