img

बांदा / फतेहगंज। मुख्यमंत्री द्वारा विकलांगों को जो आवास दिए गए जो आवास दिए गए वह ग्राम प्रधान द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए ।

हम लोगों का आवास लिस्ट में नाम होते हुए भी अभी तक आवास नही मिला। ग्राम प्रधान और सचिव अपने ही लोगों को दे रहे हैं हम विकलांगों को आवास नहीं मिला तो इसकी जांच की जाए  हम विकलांगों को आवास दिलाए जाने की कृपा की जाए ।  नरैनी ब्लॉक जाने पर वीडियो साहब से आवास के लिए कहा जाता है वहां से भी लौटा दिया जाता है।

शासन आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री आवास योजना देने की घोषणा की गई कि विकलांगों को आवास दिया जाए लेकिन जिला स्तर से लेकर नीचे तक के अधिकारी व प्रतिनिधि से मिलकर विकलांगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है अपने जान पहचान के लोगों को दिया गया। लेकिन विकलांगों को आवास नहीं प्राप्त हुए ।

अगर विकलांगों को आवास नहीं दिया गया तो जिला मुख्यालय बांदा में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे ।

मौजूद लोग राजेश कुमार,  शिवशरण , कुलदीप कुमार निगम,  अशोक कुमार , बृजमोहन , देवराज , नंदकिशोर,  राजकुमार वर्मा,  अमर किशोर,  कौशल्या , धर्मेंद्र कुमार , इंद्रपाल पटेल , गेंदालाल , हीरालाल,  मालती देवी , हर्ष सेन,  दिनेश कुमार , फूल कली, बड़ी बिट्टी, निजोम खान , श्यामबाबू , अशोक कुमार पटेल आदि लोग मौजूद रहे।