
Punjab News: पंजाब सरकार ने राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 58 तहसीलदारों और 177 नायब तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। राजस्व अधिकारियों की हड़ताल के बाद पंजाब सरकार ने देर शाम 14 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निलंबित कर दिया। सरकार ने बुधवार को तबादला आदेश जारी किए।
पंजाब के राजस्व अधिकारी (तहसीलदार) मंगलवार सुबह सामूहिक अवकाश पर चले गए। तहसीलों में रजिस्ट्री और संपत्ति से संबंधित सेवाओं का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं सामने आए और खरड़, बनूड़ और जीरकपुर तहसीलों का दौरा किया।
गौरतलब है कि कल सीएम मान ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा था कि अगर राजस्व अधिकारी शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर नहीं लौटे तो उन्हें निलंबन आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस आदेश के अनुसार, जो राजस्व अधिकारी शाम पांच बजे के बाद ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे, उन्हें निलंबित माना जाएगा। चेतावनी के बावजूद काम पर न लौटने वाले 14 तहसीलदारों को निलंबित कर दिया गया।

