Banda Politics: बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर खेला दांव,मयंक द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी

img

संवाददाता - रामबाबू विश्वकर्मा
बांदा। लोकसभा 48 की चुनावी सरगर्मियां हुई तेज,बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर खेला दांव। आपको अवगत कराते चले कि बहुजन समाज पार्टी ने मयंक द्विवेदी को टिकट देकर भाजपा व इंडिया गठबंधन, के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी। भाजपा व इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार पहले ही मैदान में उतार चुकी थी। और सबसे बड़ी और रोचक बात यह थी कि दोनों दलों ने पटेल बिरादरी को ही प्रत्याशी बनाया था जिससे ब्राह्मण वोटर काफी आक्रोशित था।

बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण वोटर पांच लाख से अधिक है। लोक सभा चुनाव में ब्राह्मण वोटर हमेशा निर्णायक की भूमिका निभाई है। बीएसपी से मयंक द्विवेदी के उम्मीदवार बनने से प्रत्याशी आरके सिंह पटेल व शिवशंकर सिंह पटेल की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। वहीं ब्राह्मण वोटरों का कहना है कि इस बार बांदा चित्रकूट लोकसभा चुनाव में नया इतिहास कायम होगा। अब देखना यह‌ दिलचस्प होगा कि क्षेत्र की जनता किसके सर पर जीत का सेहरा बांधकर दिल्ली पहुंचाती है!

 

Related News