नई दिल्ली॥ बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने एक बड़ा राज सार्वजनिक किया है। बांग्लादेशी कप्तान ने माना है कि उन्होंने जो भी बीते कुछ वर्षों में फिटनेस पर कार्य किया है उसके पीछे की वजह इंडियन क्रिकेट टीम और टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बताया कि जब उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व कप्तान कोहली को ट्रेनिंग करते देखा था तो उनको शर्म महसूस हुई थी।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार तमीम इकबाल ने पूर्व इंडियन क्रिकेटर संजय मांजरेकर के साथ ईएसपीएन क्रिकइंफो के पॉडकास्ट में कई मुद्दों पर बात की। इसी बीच तमीम ने बताया कि बांग्लादेश के खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा है कि इंडिया हमारा पड़ोसी है। ऐसे में हमारे खिलाड़ियों ने इंडियन क्रिकेटर्स की फिटनेस से प्रभावित होकर खुद पर ध्यान देना शुरू किया है।
पढि़ए-कोहली को लेकर स्टीव स्मिथ ने फिर दिया चौंकाने वाला बयान, कही ये बात
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम ने कप्तान कोहली की खतरनाक फिटनेस का हवाला देते हुए कहा है कि जब उन्होंने इंडियन कप्तान को मैदान पर पसीना बहाते देखा था तो खुद पर उनको शर्म आने लगी थी। तमीम ने कहा कि मुझे इसे बताने में कोई शर्म महसूस नहीं हो रही है कि मैंने जब 2-3 साल पहले कप्तान कोहली को जिम में और मैदान पर ट्रेनिंग करते देखा था तो मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी कि मेरी एज का एक बंदा कितनी कठिन ट्रेनिंग कर रहा है।
--Advertisement--