नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार अगस्त महीने में बैंक कुल 18 दिन बंद रहे थे। इन छुट्टियों में साप्ताहिक रविवार के अतिरिक्त हफ्ते के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल थीं। अब सितंबर महीने में भी बैंक छुट्टियों की भरमार है। आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों की बैंक शाखाओं में सितंबर माह में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस महीने में गणेश चतुर्थी और नवरात्र जैसे विशेष पर्व पड़ रहे हैं।
इसकी वजह से महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल और ओडिसा जैसे राज्यों में कई दिन तक बैंक बंद रहेंगे। अब इसमें हफ्ते के दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भी मिला दें तों छुट्टियों की लिस्ट और ज्यादा लंबी हो जाएगी। ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई काम करना है तो जाने से पहले एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें।
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर
आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में स्थानीय पर्व त्योहारों के आधार पर बैंकों की छुट्टियां तय की जाती है। अब सितंबर महीने में 13 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। हालांकि इस बंदी की वजह से बैकों की ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित नहीं होगी। भले ही बैंक की ब्रांच बंद रहेंगी लेकिन ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से लेन देन का काम होता रहेगा।
सितंबर महीने की बैंक छुट्टियां
एक सितंबर- गणेश चतुर्थी
चार सितंबर- रविवार
छह सितंबर- कर्मा पूजा, झारखंड
सात व आठ सितंबर- ओणम (तिरुवनंतपुराम-कोच्ची)
नौ सितंबर- इंद्रजाता (गंगटोक)
10 सितंबर- श्री नरवना गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
11 सितंबर- रविवार
18 सितंबर- रविवार
21 सितंबर- श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
24 सितंबर- चौथा शनिवार
25 सितंबर- रविवार
26 सितंबर- नवरात्रि
Public Approval System: अब पब्लिक तय करेगी थानेदारी,रैंक में पीछे रहने वाले थानेदारों की होगी छुट्टी
IRCTC : यात्री और ग्राहक डेटा के मौद्रिकरण से जुड़ा टेंडर रेलवे ने लिया वापस
--Advertisement--