Bank Holidays: आज ही निपटा लें बैंक के सारे काम, 1 अप्रैल से 5 दिन तक लगातार रहेगी छुट्टी

img

नई दिल्ली। साल 2022 का मार्च महीना दो दिन बाद खत्म ही रहा है। इसके बाद इस साला का चौथा महीना लग जायेगा। अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जायेगा। वहीं, अप्रैल महीने की शुरुआत में ही बैंकों की छुट्टियों हो रही हैं। इस माह की शुरुआत में ही लगातार 5 दिन तक छुट्टियों की वजह से बैंकों में काम काज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज और कल में ही निपटा वरना काम अटक जायेगा। आइए जानते हैं कब किस शहर में और क्यों रहेगी बैंकों में छुट्टी।

Bank Holidays

5 दिन बंद रहेंगे बैंक

1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) की वजह से बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद रहेगा।

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्‍ट के अनुसार अप्रैल में पूरे 15 दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

Related News