BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब हो सकता है IPL और किस तरह, जानें

img

नई दिल्ली॥ CORONA__VIRUS के कारण इस समय पूरे विश्व में खेल प्रतियोगिताएं बंद है। हिंदुस्तान में भी IPL समेत सभी खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में IPL को लेकर एक विचार ये आ रहा था कि इसे खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है।

वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां कराने का प्रस्ताव भी BCCI के सामने रखा था। इन सभी संभावनाओं को BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हिंदुस्तान में कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होगा। चाहे बात खाली स्टेडियम में ही कराने की क्यों न हो। गांगुली ने कहा कि जब मानव जीवन को ही खतरा हो, ऐसे वक्त में खेल का आयोजन हमें पीछे ले जाएगा।

खबर आ रही है कि मई में जर्मनी अपना फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा खाली स्टेडियम में कराने की तैयारी कर रहा है। इसका उदाहरण देकर जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदुस्तान में भी IPL संभव है तो गांगुली ने कहा कि जर्मनी और हिंदुस्तान की सामाजिक वास्तविकता अलग-अलग हैं। इसलिए हिंदुस्तान में हाल-फिलहाल में कोई क्रिकेट नहीं होगा। गांगुली ने कहा कि बहुत सारे अगर-मगर हैं, लेकिन सबसे अहम यह है कि जिस समय मानव जीवन खतरे में है, ऐसे समय में वह खेल में विश्वास नहीं रखते।

पढि़ए-रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस दिग्गज बल्लेबाज की तरह खेलने की कोशि़श करते हैं पृथ्वी शॉ!

IPL में CSK का हिस्सा और टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने भी गांगुली की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिस समय IPL टीमें जब यात्राएं करती हैं, उस वक्त स्टेडियम के बाहर एयरपोर्ट, होटल आदि में भारी भीड़ होती है। ऐसे में अगर आप सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए उन्हें कैसे रोकेंगे? भज्जी ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक क्रिकेट नहीं होना चाहिए।

Related News