भारत में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में देशभर में 2994 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई है. WHO ने महामारी के बढ़ते केसों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इंडिया में बढ़ते कोविड-19 के लिए नया ऑमिक्रॉन वेरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है.
WHO ने ये टिप्पणी 27 फरवरी से 26 मार्च 2023 तक के कोरोना डेटा पर की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यह राहत की बात है कि इस दौरान हॉस्पिटल में एडमिट होने या कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या नहीं बढ़ी है।
डब्ल्यूएचओ की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि न केवल इंडिया बल्कि पूरे साउथ पूर्व एशिया क्षेत्र में नए कोरोना केस में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है। वैश्विक स्तर पर केसों में लगभब 27 % की गिरावट आई है। WHO के मुताबिक, भारत में कोरोना के नए मामलों में 437 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस वृद्धि के लिए नया ऑमिक्रॉन संस्करण XBB.1.16 जिम्मेदार है। WHO के अनुसार, यह वैरिएंट BA.2.10.1 और BA.2.75 का रिकॉम्बिनेशन है।
--Advertisement--