सावधान: खुद से डिलीट हो रहे WhatsApp अकाउंट, लोगों के मोबाइल सर्विस बंद, जानें वजह

img

नई दिल्ली। वॉट्सऐप उनका अकाउंट अपने आप डिऐक्टिवेट कर रहा है ​इसको लेकर यूजर्स में चिंन्ता का विषय बना हुआ है ऐसा क्यो कहीं हमारा भी एकाउंट बंद न हो जाए। एसे ही सभी यूजसे में अनेकों सवाल उठ रहें है। सोशल मीडिया पर अचानक से लोगों कशमीर के लोगों ने WhatsApp का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू किय। स्क्रीनशॉट के साथ वहां के लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि वॉट्सऐप उनका अकाउंट डिऐक्टिवेट कर रहा है।


WhatsApp ने कश्मीर के कुछ यूजर्स का अकाउंट डिऐक्टिवेट करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि कश्मीर में कुछ महीनों के लिए मोबाइल सर्विस बंद कर दी गई थी। हालांकि अब मोबाइल सर्विस शुरू कर दी गई हैं। बजफीड की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां के लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट खुद से डिलीट हो रहे हैं। ट्विटर यूजर खालिद शाह ने लिखा है, 4 महीने से इनऐक्टिव रहने के बाद कश्मीर के लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट हो रहे हैं।

आपको बता दें कि WhatsApp की पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई WhatsApp अकाउंट 120 दिन तक इनऐक्टिव रहता है तो उसे कंपनी डिऐक्टिवेट कर देती है। चूंकि कश्मीर में कुछ महीने तक के लिए मोबाइल सर्विस बंद थी इसलिए वहां के लोग जाहिर है वॉट्सऐप ऐक्सेस नहीं कर रहे होंगे और इस स्थिति में उनका वॉट्सऐप अकाउंट डिऐक्टिवेट किया जा रहा है।

Related News