इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक बाइक सवार शख्स ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बच गया। वहीं उसकी बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई और उसके परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बीते 26 अगस्त को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस हटिया से बिहार की तरफ जा रही थी तभी रेलवे फाटक के पास यह हादसा हो गया। (Big Accident)
यह घटना रामनगर रेलवे फाटक पर घटी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार शख्स ने अपनी जान बचाने के लिए बाइक को ट्रैक पर छोड़ भगा खड़ा हुआ जिससे उसकी जान बच गई। इस समय ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। अगर शख्स बाइक छोड़कर वहां से नहीं हटता तो उसे अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता। (Big Accident)
बताया जा रहा है इस दौरान कई और लोग भी रेलवे फाटक क्रॉस कर रहे थे। ट्रेन को आता देख सभी लोग वहां से पीछे हट गए। हालांकि जैसे ही बाइक ट्रेन की चपेट में आई, ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और इस हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और. ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक के टुकड़ों को बाहर निकाला गया। इस वायरल वीडियो पर रेल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बता दें, इस तरह की घटनाओं पर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। (Big Accident)
Sara Ali Khan: इस सेलिब्रिटी को डेट कर रही हैं सारा, इनसे भी जुड़ चुका है नाम
National News: CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी, डिप्टी CM और उनकी पत्नी मौजूद रहीं
--Advertisement--