नई दिल्ली। दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा (Big Accident) हुआ है। यहां मूर्ति विसर्जन करने आये पांच युवकों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। ये सभी युवक डीएनडी फ्लाइओवर के नीचे यमुना नदी में डूब गए।
घटना को लेकर मिली जानकारी मुताबिक ये लड़के रविवार को श्रीकृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए यहां आए थे लेकिन मूर्ति नदी के बीचोंबीच जाकर फंस गई। ऐसे में उसे निकालकर ठीक से विसर्जित करने के मकसद से पांचों लड़के नदी के बीचो बीच पहुंच गए और तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी, डीएम ईस्ट बोट क्लब और दमकलकर्मी पहुंच गए। बचाव दल ने पांचों युवकों का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। (Big Accident)
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित सलारपुर गांव अंकित (20), लकी (16), ललित (17), बीरू (19) और ऋतुराज उर्फ सानू (20) के तौर पर हुई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे यमुना में भगवान कृष्ण की मूर्ति के विसर्जन आये 5 लड़कों के डूबने की खबर उन्हें पीसीआर कॉल से मिली थी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन जब तक उन्हें निकाला गया उन सबकी मौत हो चुकी थी। (Big Accident)
Banda News : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल शक्ति मंत्री का दौरा, बांटी जाएगी राहत समग्री
Corruption In Authority : ट्विन टावर के “शावर” में “रेन कोट स्नान” करने वाले कौन थे?
--Advertisement--