माओवादियों की मदद करने वालों पर हुई बड़ी कार्रवाई, NIA ने इतने ठिकानों पर डाली रेड

img

हैदराबाद। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज यानी गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी को समर्थन देने और उनकी मदद करने के आरोप में 14 जगहों पर रेड की। एनआईए ने हैदराबाद के अलावा आंध्र प्रदेश के प्रकाशम और विशाखापट्टनम जिलों में भी छापेमारी की। जांच एजेंसी ने ये छापेमारी हाल ही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद की।

NIA

इस मामले की जानकारी देते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए के पास गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर के बाद से ही कुछ पुख्ता जानकारी थी। बता दें कि इस मुठभेड़ में पुलिस ने 27 माओवादियों ढेर कर दिया था। एनआईए ने ये छापेमारी सुबह करीब 5 बजे शुरू की थी। जांच एजेंसी ने सबसे पहले प्रकाशम जिले में कवि और विप्लव रचयितला संघम के नेता कल्याण राव के घर पर रेड डाली।

इस दौरान एजेंसी ने कल्याण राव के पास से माओवादी पार्टी समर्थक कुछ साहित्य भी जब्त किये। बता दें कि कल्याण राव माओवादी पार्टी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य अक्कीराजू हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण के भी करीबी हैं। अक्कीराजू की इसी साल बीते 14 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के जंगल में किडनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके साथ ही एनआईए ने वकील और महिला संघ की नेता अन्नपूर्णा के घर पर भी छापेमारी की।

Related News