IPL शुरू होने से पहले KKR को बड़ा झटका, ये दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं रहेंगे मौजूद

img

मुम्बई, 24 मार्च। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) और बल्लेबाज एरॉन फिंच (Aaron Finch) आईपीएल (IPL) के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। यह दोनो ही इस दौरान अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलेंगे।

KKR

वहीँ केकेआर (KKR) के मेंटर डेविड हसी (David Hussy) ने माना है कि इन दोनो खिलाड़ियों के शुरुआती पांच मैचों में नहीं खेलने से टीम को करारा झटका लगा है पर साथ ही कहा कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम की ओर से खेलना सबसे अहम है। कोलकाता ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा नीलामी में कमिंस (Pat Cummins) को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं फिंच (Aaron Finch) को इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के विकल्प के तौर पर टीम में रखा गया था।

गौरतलब है कि KKR के मेंटर हसी ने कहा, ‘ इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं रहने से हमारी मुश्किलें बढ़ेंगी क्योंकि हर टीम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बड़ा कुछ नहीं होना चाहिए। हर खिलाड़ी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहता है, इसलिए उनकी कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं। वहीँ उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कमिंस (Pat Cummins) और फिंच (Aaron Finch) शुरुआती पांच मैचों में नहीं रहेंगे पर जैसे ही वे आएंगे, खेलने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।’

आपको बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनो ही टीमों को एकदिवसीय सीरीज के साथ ही एक टी20 मैच खेलना है। बताते चले कि कमिंस (Pat Cummins) जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होने के साथ ही टेस्ट कप्तान भी हैं जबकि फिंच (Aaron Finch) प्रमुख बल्लेबाजी होने के साथ ही सीमित ओवरों के लिए टीम की कमान संभालते नज़र आते रहते हैं।

IPL 2022 में बढ़ी KKR की ताकत, अचानक हुई एक खतरनाक क्रिकेटर वापसी

Related News