img

नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली में चल रही सीलिंग के विरोध में आज दिल्ली के सभी बाजार बंद हैं।

जानकारी के अनुसार, सीलिंग के विरोध में दिल्ली में 7 लाख से ज्यादा दुकानें बंद हैं। वैसे तो अलग-अलग व्यापारिक संगठनों ने 2 और 3 दिनों तक बंद करने की घोषणा की है, लेकिन कई बाजारों ने सांकेतिक विरोध दर्ज कराते हुए एक ही दिन शुक्रवार को बाजार बंद का ऐलान किया है।

पढ़िए- केजरीवाल सरकार के 3 साल- कार्यकर्ताओं और जनता में खुशी की लहर, लेकिन सामने आया ये संकट

तो वहीं उपराज्यपाल अनिल बैजल अफसरों की शुक्रवार को अहम बैठक ले रहे हैं, इसमें सीलिंग को लेकर कोई रास्ता निकल सकता है। 48 घंटे बंद के एलान के मद्देनजर शुक्रवार सुबह से ही ज्यादातर इलाकों में सीलिंग के विरोध में दुकानें बंद नजर आईं।

पढ़िए- सबसे लोकप्रिय सीएम का सर्वें- नंबर 1 पर ममता बनर्जी और तीसरे पर केजरीवाल, BJP का…

व्यापारी वर्ग हर ओर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। तो वहीं, Confederations of All India Traders के नेता प्रवीन खंडेलवाल ने बताया है कि दिल्ली बंद के तहत अगले 48 घंटे तक तकरीबन 25000 मार्केट बंद रहेंगीं। उन्होंने कहा कि सीलिंग के चलते व्यापारियों का बहुत नुकसान हो रहा है।

तो वहीं, एक अन्य कारोबारी संगठन Chamber of Trade and Industry ने एक कदम आगे बढ़ते हुए रविवार को भी यानी 72 घंटे लगातार दिल्ली बंद का ऐलान किया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñòÓÑüÓñ«Óñ¥Óñ░ ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñÁÓñ¥Óñ© Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« ÓñòÓÑçÓñ£Óñ░ÓÑÇÓñÁÓñ¥Óñ▓ Óñ¬Óñ░ Óñ©Óñ¥ÓñºÓñ¥ Óñ¿Óñ┐ÓñÂÓñ¥Óñ¿

 

--Advertisement--