Live- अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा उपचुनाव में जीत मायावती…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। आज Zee India Conclave का आयोजन कर रहा है। देश के इस सबसे बड़े सम्‍मेलन में सामयिक विषय पर राजनीतिक जगत की दिग्‍गज हस्तियां अपने विचारों को पेश कर रहे हैं। इसके साथ ही विपक्षी दलों के नेता मौजूदा सरकार के कामकाज पर अपनी राय रखेंगे और खामियों को गिनाएंगे। वे इस तरह जनता की आवाज को जी नेटवर्क के मंच से सरकार तक पहुंचाएंगे।

यूपी उपचुनाव में गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवारों की जीत पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस जीत के लिए बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का योगदान है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि हमने दो मुख्यमंत्रियों को हराया है, क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले केशव प्रसाद मौर्या को मुख्यमंत्री का दावेदार बताया जा रहा था।

पढ़िए- मिशन 2019: सपा-बसपा के साथ महागठबंधन में शामिल होंगे ये दल, अखिलेश यादव ने दिये संकेत

पढ़िए- BREAKING: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मुलायम सिंह यादव को ट्वीटर पर किया ब्लॉक !

उन्होंने कहा कि हमने मेट्रो और एक्सप्रेस वे के नाम पर वोट मांगा था, लेकिन उन्होंने हमें धर्म और जाति के आधार पर चुनाव में उतरना सिखाया है। बीजेपी को पकौड़े ने हराया है। मायावती के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा हमने बीजेपी से सीखा है कि सबको मिलकर लड़ना चाहिए। मैं हमेशा उन्हें बुआ की तरह मानता था, अब मैं मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च में जाऊंगा कि ये रिश्ता बना रहे।

पढ़िए-अब आजम खान ने मायावती और योगी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा योगी…

उपचुनाव में जीत मायावती की मदद से मिली जीत से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) खुश हैं। उपचुनाव में मिली जीत के बाद नेताजी लोकसभा में लाल टोपी पहनकर गए थे। उन्होंने कहा कि सत्ता हाथ से जाने के बाद वह नाराज नहीं होते हैं। देखिए वीडियो-

#ZeeIndiaConclave

Óñ¼ÓñªÓñ▓ÓññÓÑç Óñ¡Óñ¥Óñ░Óññ ÓñòÓñ¥ Óñ©Óñ¼Óñ©ÓÑç Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ©Óñ«ÓÑìÓñ«Óñ▓ÓÑçÓñ¿

Posted by Zee News on Friday, March 16, 2018

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñëÓñ¬-ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣Óñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¡Óñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñÂÓñ¥Óñ©Óñ¿Óñ┐Óñò Óñ½ÓÑçÓñ░Óñ¼ÓñªÓñ▓, 37 IAS Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ Óñ£Óñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñºÓñ┐ÓñòÓñ¥Óñ░ÓÑÇ ÓñùÓÑïÓñ░ÓñûÓñ¬ÓÑüÓñ░ ÓñòÓñ¥ ÓñƒÓÑìÓñ░Óñ¥ÓñéÓñ©Óñ½Óñ░

Related News