उप-चुनाव में हार के बाद सीएम योगी ने किया भारी प्रशासनिक फेरबदल, 37 IAS समेत जिलाधिकारी गोरखपुर का ट्रांसफर

img

लखनऊ।। यूपी उप-चुनाव नतीजों के बाद योगी सरकार ने 37 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें 16 जिलों के जिलाधिकारी और वाराणसी सहित चार मंडलों के कमिश्नर शामिल हैं। उप-चुनाव की मतगणना के दौरान विवादों में आये गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला को देवीपाटन मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।

www.upkiran.org

गोरखपुर काउंटिंग के आंकड़े जारी न करने को लेकर विवादों में घिरे गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला पर भी तबादले की गाज गिरी है। अब विजयन पांडियन गोरखपुर के नये जिलाधिकारी होंगे। यही नहीं तबादले की गाज गोरखपुर के साथ-साथ बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह पर भी गिरी है।

BREAKING: दिनदहाड़े सिर में गोली मार हत्या कर हत्यारे मौके से फरार, बीजेपी नेता…

जिन प्रमुख जिलाधिकारियों के तबादले हुए हैं उनके नाम-

शीतल वर्मा सीतापुर की नई जिलाधिकारी होंगी। अखिलेश कुमार मिश्रा पीलीभीत के नये जिलाधिकारी होंगे। गोरखपुर के नये डीएम विजयन पांडियन होंगे। डीएम आजमगढ़ चंद्र भूषण सिंह को अलीगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। शिवाकांत द्विवेदी को चित्रकूट से आजमगढ़ भेजा गया है। भदोही के जिलाधिकारी विशाखजी को चित्रकूट भेजा गया। राजेंद्र प्रसाद निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन को जिलाधिकारी भदोही बनाया गया है।अमर नाथ उपाध्याय को जिलाधिकारी महाराजगंज बनाया गया है।

गोरखपुर-फूलपुर के बाद अब बीजेपी को यहां झटका देने की तैयारी में जुटे माया और अखिलेश

कृष्णा करुणेश को हापुड़ जिलाधिकारी से जिलाधिकारी बलरामपुर, प्रमोद कुमार उपाध्याय को जिलाधिकारी सोनभद्र से जिला अधिकारी हापुड़, हेमंत कुमार को जिलाधिकारी चंदौली से जिलाधिकारी अमरोहा बनाया गया है। नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी अमरोहा से जिलाधिकारी चंदौली बनाये गये। राकेश कुमार मिश्र को जिलाधिकारी बलरामपुर से हटा कर विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में भेजा गया है। अमित कुमार सिंह जिलाधिकारी हाथरस को सोनभद्र का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। रमा शंकर मौर्य अपर निदेशक उद्योग कानपुर को हाथरस का नया जिलाधिकारी और भवानी सिंह खंगारोत को बलिया का नया जिलाधिकारी बनाया गया।

प्रेमी के साथ रंगरेलियां मानने के लिए बीवी ने कर दी बेशर्मी की सारी हदें पार, किया ये काम

आजमगढ़ के कमिश्नर के रवीन्द्र नायक को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर बनाया गया। चंद्रप्रकाश त्रिपाठी को सहारनपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। दीपक अग्रवाल वाराणसी के नये मंडलायुक्त होंगे। अलोक टंडन को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा एवं प्रबंध निदेशक, नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन गौतमबुद्धनगर के साथ ही स्थानिक आयुक्त, यूपी नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। रणवीर प्रसाद को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग कानपुर से प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

अरविंद केजरीवाल की माफी से नाराज आम आदमी पार्टी के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

मुकुल सिंघल को अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी विकास नियोजन विभाग के पदभार से मुक्त किया गया है। नितिन रेशम गोंकर्ण को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है। राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग के पदभार से मुक्त कर दिया गया है। अनूप चंद्र पांडे अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अलोक सिन्हा को अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीँ प्रतीक्षारत राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप बनाया गया है।

BJP के इस दिग्गज नेता ने सीएम योगी के पद को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा इस्तीफा…

गोरखपुर उप-चुनाव की मतगणना के समय डीएम राजीव रौतेला चर्चा में आये थे। भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल पहले राउंड की काउंटिंग के बाद तो आगे चल रहे थे, लेकिन दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा जैसे ही पिछड़ी तो डीएम राजीव रौतेला ने नतीजों की घोषणा ही रोक दी थी। सवाल उठने के बावजूद डीएम देरी से मतगणना के नतीजे जारी कर रहे थे। इधर चुनाव नतीजों की घोषणा में देरी पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट भी मांगी है।

PIX- अब यहाँ भी अखिलेश यादव और मायावती दिखे एक-साथ, सियासी सरगर्मी तेज

उधर कासगंज हिंसा को लेकर जब प्रदेश सरकार पर दबाव बढ़ रहा था तब फेसबुक पर इस हिंसा को लेकर जिलाधिकारी बरेली के पोस्ट ने विवाद बढ़ा दिया था। वह डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह थे। बरेली के डीएम कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज की घटना पर फेसबुक पर एक पोस्ट किया था। उनके 39 शब्दों के इस छोटे से पोस्ट के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। उस दौरान यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा था कि डीएम के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

अभीःअभीः दिल्ली रेफर किए गए सीएम योगी के पिता, हालत गंभीर

बरेली के डीएम कैप्टन राघवेंद्र ने 28 जनवरी को फेसबुक में अपने पोस्ट में लिखा था, “अजब रिवाज बन गया है। मुस्लिम मुहल्लों में जबर्दस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या ? यही यहाँ बरेली में खैलम में हुआ था। फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गये…”

Óñ«Óñ┐ÓñÂÓñ¿ 2019: Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ«Óñ╣Óñ¥ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓ Óñ╣ÓÑïÓñéÓñùÓÑç Óñ»ÓÑç ÓñªÓñ▓, ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»ÓÑç Óñ©ÓñéÓñòÓÑçÓññ

Related News