Home Minister Amit Shah की सुरक्षा में बड़ी चूक! सांसद का PA बन घंटों आसपास घूमता रहा शख्स

img

मुंबई। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के सोमवार को मुंबई दौरे पर गए हुए थे। उस समय उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुंबई में एक शख्स घंटों उनके आसपास घूमता रहा लेकिन सुरक्षा में तैनात फ़ोर्स को इस बात की भनक तक नहीं लगी। इस शख्स ने खुद को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए बताया था। मामले में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के धुले जिले के हेमंत पवार को अरेस्ट किया है। हेमंत के पास गृह मंत्रालय का परिचय पत्र भी पाया गया। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व और उप मुख्यमंत्री के आवास के बाहर भी नजर आया था। (Home Minister Amit Shah)

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) दो दिन की मुंबई यात्रा के दौरान सोमवार को ‘लालबागचा के राजा‘ के दर्शन करने गए थे। इसी दौरान हेमंत पवार पर गृह मंत्रालय के एक अफसर की नजर पड़ी तो उन्होंने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस पर आरोपी को तत्काल अरेस्ट कर लिया था। आरोपी को गिरगांव कोर्ट ने पांच दिन की हिरासत में पुलिस को सौंप दिया है। अब मुंबई पुलिस पवार से पूछताछ कर रही है।

एनएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा में भी हो चुकी है चूक

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी महीने में एनएसए अजीत डोभाल के आवास पर भी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। इस मामले में सीआईएसएफ ने सख्त कार्रवाई की है। इस घटना के बाद सीआईएसएफ कमांडो को बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं एक डीआईजी और एक कमांडेंट रैंक के अधिकारी का स्थानंतरण दिया गया है। आपको बता दें कि डोभाल को केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा सूची के तहत जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्हें सुरक्षा कवर सीआईएसएफ की एसएसजी यूनिट द्वारा दिया गया है। (Home Minister Amit Shah)

16 फरवरी को हुई सुरक्षा में चूक के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की थी। इसमें पांच अधिकारियों को दोषी ठहराया गया और इनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। दरअसल 16 फरवरी को सुबह करीब साढ़े सात बजे बेंगलुरु के सेंट्र्ल दिल्ली में स्थित डोभाल के उच्च सुरक्षा वाले घर में एक व्यक्ति ने अपनी कार लेकर घुसाने की कोशिश की थी। बर्खास्त किए गए तीनों कमांडो उस दिन सुरक्षा व्यवस्था के तहत एनएसए के आवास पर मौजूद थे। हालांकि उस व्यक्ति को आवास के बाहर ही रोक दिया गया था और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था।(Home Minister Amit Shah)

stock market: मोबाइल और TV बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 5000 रुपये के पार जा सकते हैं

Today’s headlines: डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे नीरज, पीएम कर्तव्य पथ का करेंगे उद्घाटन, पढ़ें मुख्य खबरें

Related News