img

कोरोना आपदा से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य मंत्रालय की बड़ी असावधानी देखने को मिली है। बिना टीका लगाए ही लोगों को सार्टिफिकेट जारी किया जा चुका है। झुंझुनू जिले में टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर दिया गया है।

corona certificate

टीका लगाया ही नहीं गया उससे पहले ही लोगों के फोन पर मैसेज आ गया कि कोविड का टीका आपको सफलतापूर्वक लगा दिया गया है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्टिफिकेट मैसेज के माध्यम से जारी कर दिया है।

भारत सरकार के हेल्थ एंड वेलफेयर मंत्रालय की तरफ से जारी इस सार्टिफिकेट में टीका लगने वाले का नाम, पता और आधार कार्ड नंबर के साथ वैक्सीन लगाने का स्थान यूनिट हैल्थ आईडी रेफरेंस आईडी तथा लगाने वाले का नाम सेंटर का नाम भी जारी किया गया। लोग सेंटर और स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों को कंप्लेन कर थक गए थे।

दरअसल, जनपद झुंझुनू की बुहाना तहसील के वार्ड नंबर 5 सोहली गांव निवासी अनीता देवी के मोबाइल पर SMS आया कि वैक्सीन की दूसरी डोज आपको सफलतापूर्वक लगाई जा चुकी है। और उनके मोबाइल पर सार्टिफिकेट भी भेजे जा चुके है। जिसमें लिखा था कि 14 दिसंबर को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। कोविशिल्ड की दूसरी खुराक आपको सेंटर पर बबली नाम की स्टाफ ने सफलतापूर्वक लगायी जा चुकी है।

 

--Advertisement--