छात्र ने जैसे ही जेब रखा फोन वैसे ही हुआ बड़ा धमाका, उसके बाद…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के धारापुरम नगर में 14 वर्षीय एक बच्चे की पैंट की जेब में रखे फोन में विस्फोट हो गया जिससे उसकी जांघों में गंभीर चोटे आ गई हैं।

तो वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि 9वीं कक्षा का छात्र बालाराज ने स्कूल जाते समय मोबाइल फोन और उसका चार्जर अपनी जेब में रखा था। उन्होंने बताया कि फोन अचानक से फट गया जिससे उसकी जांघों में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़िए- प्रेमी के साथ रंगरेलियां मानने के लिए बीवी ने कर दी बेशर्मी की सारी हदें पार, किया ये काम

पढ़िए- UP- बेटे ने बाप के साथ कर डाला ये काम, रिश्तों को किया तार-तार

आपको बता दें कि इससे पहले भी बिहार के बिहारशरीफ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। नूरसराय प्रखंड के जगदीशपुर तियारी गांव निवासी विद्युत विभाग के फ्रेंचाइजी अमिताभ कुमार का मोबाइल ब्लास्ट कर गया। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अमिताभ कुमार ने बताया कि फ्रेंचाइजी का काम खत्म कर गुरुवार की रात घर लौटे थे। घर पहुंचने के बाद मोबाइल को सोफे पर रखकर खाना खाकर सो गये थे।

पढ़िए- योगीराज में इस SP को चाहिए हर पुलिस थाना से 6 लाख रुपये, सुनिए ऑडियो

रात में एकाएक मोबाइल तेज आवाज के साथ फट गया। मेरे पिताजी को लगा कि घर में कहीं चोर तो नहीं घुस गया है। इसे देखने के लिए बैठक वाले कमरे की बत्ती जलायी तो सोफे से धुआं उठ रहा था और उस पर रखा मोबाइल जला हुआ है।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

BREAKING: ÓñªÓñ┐Óñ¿ÓñªÓñ╣Óñ¥ÓÑ£ÓÑç Óñ©Óñ┐Óñ░ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñùÓÑïÓñ▓ÓÑÇ Óñ«Óñ¥Óñ░ Óñ╣ÓññÓÑìÓñ»Óñ¥ ÓñòÓñ░ Óñ╣ÓññÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ░ÓÑç Óñ«ÓÑîÓñòÓÑç Óñ©ÓÑç Óñ½Óñ░Óñ¥Óñ░, Óñ¼ÓÑÇÓñ£ÓÑçÓñ¬ÓÑÇ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥…

Related News