 
                                                
                                                नई दिल्ली ।। इस समय पुरे देश में राजनीत का माहौल है और अभी हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में तीन राज्यों में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। मध्यप्रदेश,राजस्थान और छतीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई है और सभी पार्टियाँ आने वाले लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारियों में भी जुट गए है।

हर पार्टी अपनी अपनी तरफ से पूरी पूरी तैयारियों में जुट गई है। और एक दूसरे पर आरोपों के भी दौर चल रहे है। अभी हाल ही में भाजपा ने महाराष्ट्र शिवसेना से अपना गठबंधन समाप्त कर दिया है। और एक ऐसी पार्टी से गठबंधन कर लिया है जिससे शिवसेना की बिलकुल भी नहीं बनती है।
पढ़िए- लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा, अब प्राइवेट क्षेत्र में भी मिलेगा…
आपको जानकार हैरानी होगी कि महारास्ट्र में भाजपा ने शिवसेना से गठबंधन समाप्त करके नारायण राणे की सरकार से हाँथ मिलाया है। पिछले कुछ समय से शिवसेना के तेवर बदले बदले नजर आ रहे थे। जिस कारण से ही बीजेपी ने शिवसेना से गठबंधन समाप्त करके नारायण राणे से हाँथ मिला लिया है और इसकी कोशिश बहुत पहले से ही बीजेपी ने शुरू कर दी थी।
आपको बता दे कि शिवसेना और नारायण राणे के बीच 36 का आंकणा है। बीजेपी इस बार चुनाव में कोई कमी नहीं रखना चाहती है। शिवसेना के साथ गठबंधन समाप्त करना बीजेपी को मुश्किल में डाल सकता है क्यों की महाराष्ट्र में 2014 में बीजेपी के 23 और शिवसेना की 18 सीटे थी।
लेकिन शिवसेना का हाँथ छोड़कर अब भाजपा ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी पूरी तैयारी भी शुरू कर दी है और इसके लिए भाजपा ने तीन समितियों का गठन भी कर लिया है। जो कि मोनेफेसटो कमेटी(संकल्प पत्र),प्रचार प्रसार कमेटी,और सामाजिक स्वयं सेवक संपर्क कमेटी का गठन किया गया है।
 
                    

_1595173351_100x75.jpg)
_892485939_100x75.jpg)
 (1)_1200375056_100x75.jpg)