JIO, BSNL और IDEA चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सिम यूज करने वालों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले

img

नई दिल्ली॥ जियो, वोडा, आइडिया व एयरटेल ने हाल ही में अपना प्रीपेड प्लान बनाया है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स के अलावा, बड़ी राहत, दोनों कम्पनियों ने दूसरे नेटवर्क पर अ सीमित कॉलिंग का लाभ दिया। जियो दूसरे यूजर्स से दूसरे यूजर्स को कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट ले रहा है। हालांकि, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए बुरी खबर यह है कि प्रीपेड प्लान महन्गा होने के बावजूद इन कम्पनियों ने मिनिमम रेचर की पॉलिसी को समाप्त नहीं किया है।

इसके बाद, वोडा, आइडिया व एयरटेल के यूजर्स को अपने प्रीपेड नंबर को सक्रिय रखने के लिए हर महीने रिचार्ज कराना होगा। इस रिवाइज प्राइस के बाद इस महीने के लिहाज से मिनिमम रीचार्ज घटाकर 23 रुपये कर दिया गया है, क्योंकि टेलिकॉम कम्पनियों ने वक्त का लेवल 20,30 रुपये प्लेटफॉर्म पर रखा है।

2 टेलीकॉम कम्पनियों ने अक्टूबर 2018 में मिनिमम रीचार्ज पॉलिसी पेश करने का फैसला किया। इस फैसले के अंतर्गत, हर साल और ऑडेल और वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स के लिए न्यूनतम रिकवरी का रिचार्ज कराना आवश्यक है। यदि ग्राहक ऐसा नहीं करता है, तो रिचार्ज के 7 दिनों के बाद, इनकमिंग इनकमिंग कॉल नहीं आएंगे।

पढ़िएःअब पुलिस वेरिफिकेशन की वजह नहीं अटकेगा आपका PASSPORT, लागू होने जा रहा है ये नया नियम

Related News