बड़ी खबर: प्याज के दाम जल्द होंगे कम, यहां मिल रही है सबसे सस्ती

img

प्याज के दाम में देशभर में आग लगी हुई है, कई जगह पर तो ये 200 रूपए किलो के आसपास पहुंच गई है. वहीँ बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज के दाम कम हो सकते है. वहीँ देश के कुछ हिस्सों में जैसे कि सागर, नासिक, रीवा, कुरनूल, भोपाल, विशाखापट्टनम, पुणे, रामपुरहाट, नागपुर, कटक, सांबलपुर में प्याज का भाव 100 रुपये किलो से नीचे आ गया है।


गौरतलब है कि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक सबसे सस्ता प्याज मध्यप्रदेश के सागर में बिक रहा है। 29 दिसंबर को सागर में प्याज 55 रुपये किलो बिका वहीं सबसे महंगा प्याज ईटानगर में 150 रुपए किलो बिक रहा है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 29 दिसंबर को प्याज, टमाटर और आलू का रेट इस प्रकार है..

बता दें पिछले कुछ हफ्तों में कई सरकारी उपायों के बावजूद प्याज की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। मिस्र, तुर्की और अफगानिस्तान से आयातित प्याज (Onion) अब भारत पहुंचने लगा है, इसके बावजूद कई बाजारों में प्याज का खुदरा दाम (Onion Price) 55 से 150 रुपये किलो पर चल रहा है।

सरकार ने पहले ही प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, व्यापारियों पर स्टॉक रखने की सीमा लागू कर दी है और बफर स्टॉक से सस्ती दर पर प्याज की आपूर्ति भी की जा रही है। टमाटर के दाम अब घटकर 100 से 50 रुपये किलो पर आ गए हैं। जहां तक आलू की बात करें तो यह अभी भी 15 से 50 रुपये किलो बिक रहा है।

अभी-अभी: यहां पहुंचा बेहद खतरनाक तूफान, 2000 लोगों को खाली करना पड़ा घर

Related News